HTML marquee Tag AIM & ACT FOUNDATION SOCIETY KOTA, HYDERABAD, DELHI PRAYAGRAJ, BANARAS और PATNA जैसी JEE (MAINS/ADV.) & NEET (U.G) की सुविधा अब आपके शहर मिर्जापुर में SARDAR PATEL SUPER-30 Classes Starting From May 1st week..

राहुल एवं चाहत के सपनों को पंख लगाओ पटना क्रिएटिव सुपर 30 के संचालक

पटना में रख अपने संस्थान में पढ़ाने तथा इंटरमीडिएट पूर्ण होने तक सभी खर्च वहन करने का प्रस्ताव उनके परिजनों के

कराकर प्रखंड के ग्रामीण इलाके के कछवा निवासी सुदूर • किसान सुनील सिंह के पुत्र जिन्होंने मैट्रिक में 84 प्रतिशत अंक के साथ गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित करने वाले राहुल एवं चाहत कुमार के सपने को पंख लगाने का काम पटना स्थित क्रिएटिव सुपर थर्टी के. संचालक अशोक सिंह द्वारा किया जाएगा। बुधवार को किसान के घर कछवा पहुंचे अशोक सिंह एवं संस्था के मैथमेटिक्स टीचर अरविंद आनंद ने उनके दोनों बेटों को इंटर की पढ़ाई पूरी करने में राष्ट्रीय राजरा इम्पैक्ट आने वाले सभी खर्च को वहन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विगत 24 जून को दैनिक राष्ट्रीय सहारा के नगर संस्करण में प्रकाशित किसान पुत्र ने मैट्रिक की परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड को किया गौरवान्वित’ शीर्षक से छपी खबर को पढ़कर हम लोगों ने राहुल एवं चाहत के सपने को पंख लगाने का निर्णय किया, जिसके अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दनवार पहुंच शिक्षकों से संपर्क कर मेघावी छात्रों के घर पहुंचे। दोनों को समक्ष रखा। विचारोपरांत अभिभावकों ने इस पर सहमति देते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार को धन्यवाद दिया। किसान सुनील सिंह ने बताया कि यदि अखबार में मेरे बेटों की खबर प्रकाशित नही हुई होती, तो शायद मैट्रिक की तरह इंटर भी उन्हें अपने क्षेत्र से ही करना पड़ता। अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए किसान के गले भर आए। राहुल एवं चाहत ने भी राष्ट्रीय सहारा अखबार के प्रति आभार प्रकट करते हुए ■ इंजीनियर बन देश की सेवा करने की बात कहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top